पूजा हेगड़े की करियर की शरुआत : पूजा हेगडे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो मुख्य : तेलुगू हिंदी और तमिल फिल्मों में कार्यरत हैं उनका जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई महाराष्ट्र हुआ था उन्होंने 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप स्थान प्राप्त किया था
![]() |
Pooja Hegde Pooja Hegde |
फिल्मी करियर की शुरुआत : पूजा अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2012 में तमिल फिल्म मूंगामडी से फि इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और ओफा लैला कोसम (2014) और मुकुंदा (2014) जैसी फिल्मों में अभीनय किया 2016 उन्हों ने रितिक रोशन क साथ हिंदी फिल्म मोहनजोदड़ो बॉलीवुड में डेब्यू किया हालांकि पूजा की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसे मोहनजोदड़ो और साक्ष्यम इसके बावजूद उन्होंने दुधवा जगत्राधम (2017) जैसी सफल फिल्मों में काम किया है
1 टिप्पणी:
Puja Hegde hot 🥵🔥🔥
एक टिप्पणी भेजें