शैली सेतिया : YouTube सेंसेशन से बॉलीवुड तक का सफर शैली सेतिया एक ऐसा नाम जो केवल भारत बिल्कुल पूरी दुनिया में संगीत प्रेमियों के दिलों में बस चुका है न्यूजीलैंड में पली बड़ी इस भारतीय मूल की गायकी ने अपनी सुरीली आवाज और मासूम अंदाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया यूट्यूब पर अपनी संगीत यात्रा शुरू करने वाली शैली ने अब बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी कदम रख दिया है
आईए जानते हैं उनके सफर की कहानी : पारंपरिक जीवन और शिक्षा शैली सेतिया का जन्म दमन भारत में हुआ था लेकिन उनका पालन पोषण ऑकलैंड न्यूजीलैंड में हुआ उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ ऑकलैंड से अपनी पढ़ाई पुरी की और साथ ही रेडियो स्टेशन पर भी इंटर्नशिप फि शैली को बचपन बचपन से गाने पसंद था लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह उनकी पहचान बन जाएगी
यूट्यूब से मेरी पहचान : शैली सेतिया की लोकप्रियता की शुरुआत यूट्यूब से हई उन्होंने बॉलीवुड के कई गानेको कवर करके अपने चैनल पर अपलोड किया जीने दर्शकों ने बहुत पसंद किया खास करके उनका गया हुआ तुम हि (आशिकी 2 ) काफी वायरल हुआ और उन्होंने बड़ी संख्या मैं प्रसंग मिलने लगे धीरे-धीरे उनके फॉलोअर और व्यूज बढ़ते गए और वह यूट्यूब की एक बड़ी स्टार बन गई
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर : इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोअर एक्टिव (X) 1.4 मिलियन फॉलोअर्स शैली की सफलता का सबसे बड़ा कारण उनकी लगन मेहनत और सादगी है उन्होंने अपनी अलग आवाज और स्टाइल से दुनिया भर के लोगों का दिल जीता वह उन लोगों कों लिए प्रेरणा है जो अपने प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं
शैली सेतिया नहीं यह साबित कर दिया है कि अगर किसी के अंदर टैलेंट और मेहनत करने की चाहते तो सफलता की कोई सीमा नहीं होती यूट्यूब से बॉलीवुड तक का उनका सफर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है आने वाले समय में हम उनके और भी शानदार गाने और फिल्में देखने की उम्मीद कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें