fatak news: Bollywood
Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

Sanam Teri Kasam

 सनम तेरी कसम : एक भावनात्मक प्रेम कहानी परिचय सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय  ने किया है इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होफाने ने मुख्य भूमिका निभाई है यह फिल्म एक दिल को छू लेने वाले प्रेम कहानी को दर्शाती है जिसमें प्यार त्याग और भावनाओं का धारा संगम देखने को मिलता है 

कहानी  : फिल्म की कहानी सरस्वती (मावरा होफाने) और इंदर (हर्षवर्धन राणे)  घूमती है सरस्वती एक पडाफु लडफि है जिसे उसकी पारंपरिक छवि के कारण कोई लड़का पसंद नहीं करता उसके पिता बहुत सख्त अनुशासन रखते थे भाई इंदर एक बागी स्वभावक लड़का है जिसे उसके पिता ने कैसे निकाल दिया है
हालात कैसे बनते हैं की इंदर और सरस्वती के रास्ते आपस में टकरा जाते हैं इंदर उसकी मदद करता है लेकिन इसकी वजह से सरस्वती के पिता उसे घर से निकाल देते हैं धीरे-धीरे इंदर और सरस्वती के बीच नजदीकी बनती है लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार आजमाती है कहानी में कई भवनात्मक मोड आते हैं जो दर्शकों को भावुक करते हैं 
फिल्मि के मुख्य आकर्षण : संगीत फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया है जो इसकी जान है सनम तेरी कसम तेरा चेहरा ओर कौन तुझे जैसे गाने लोगोंकी दिलों में में घर कर गए हैं अभी नहीं हर्षवर्धन और मावरा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है जिससे दर्शन गहराई से जुड़ जाते हैं 
कहानी और निर्देशन : फिल्म कहानी क्लासिक रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाती है और साइन मेट्रोगफिक बेहद खूबसूरती है सनम तेरी कसम एक दिल छू लेने वाली कहानी है जिसमें प्यार और दर्द का अनोखा मिश्रण है अगर आपको रोमांटिक ड्रामा पसंद है तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए
             Sanam Teri Kasam